जयपुर। प्रदेश में मानसून का दौर कमजोर पड़ गया है। इसके असर से अधिकांश जिलों में तापमान फिर से बढ़ गया है और तीखी धूप के साथ गर्मी का असर तेज हो गया है। मौसम विभाग केन्द्र जयपुर ने प्रदेश में 17 सितम्बर से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतया शुष्क रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 17 सितंबर से फिर से मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। इधर राजधानी जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया।