जयपुर। हिन्दी दिवस के अवसर पर हवा महल स्मारक में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में शहीद अमित भारद्वाज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जयपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना 2 इकाई की गुंजन भामू और आतु टहिलयानी के सहयोग से विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर हवामहल स्मारक की अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा की महत्ता, हवामहल स्मारक के गौरवशाली इतिहास, धरोहर की सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए, जबकि अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए गए।


