हिन्दी दिवस पर विद्यार्थियों ने निबंध लेखन में दिखाई प्रतिभा

Tina Chouhan

जयपुर। हिन्दी दिवस के अवसर पर रविवार को हवा महल स्मारक में निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई। इसमें शहीद अमित भारद्वाज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना-2 इकाई की गुंजन भामू और आतु टहिलयानी के सहयोग से विद्यालय के विद्यार्थियों सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। हवामहल स्मारक की अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा की महत्ता, स्मारक के इतिहास, धरोहर की सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। जंतर मंतर में विचार गोष्ठी हुई, इसमें उपस्थित विद्वानों की ओर से हिंदी भाषा के महत्व पर विचार व्यक्त किए।

अधीक्षक प्रतिभा यादव ने बताया कि ये कार्यक्रम स्मारक के व्याख्यान केन्द्र में हुआ। अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में हिन्दी दिवस पर निबंध लेखन एवं हिन्दी कविता पाठ हुआ। यहां एक निजी ट्रस्ट की ओर से हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने निबंध लेखन के साथ ही हिन्दी कविता पाठ में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य हिन्दी भाषा के महत्व को रेखांकित करना और नई पीढ़ी को मातृभाषा के प्रति प्रेरित करना था। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए गए।

Share This Article