INA Solar को मिला राजस्थान विजनरी समिट 2025 में पुरस्कार

Tina Chouhan

जयपुर। My FM द्वारा आयोजित राजस्थान विजनरी समिट 2025 में INA Solar, देश की अग्रणी सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, को “राजस्थान विजनरी इन सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद भैरवा और बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी द्वारा INA Solar के चेयरमैन मनीष गुप्ता, प्रबंध निदेशक विकास जैन, नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पायल गुप्ता एवं एकता जैन को प्रदान किया गया।

INA Solar को यह अवॉर्ड सौर ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और अभिनव तकनीक के माध्यम से राज्य एवं देश को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया है। इस अवसर पर कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता ने My FM की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि My FM ने हमारे प्रयासों और उपलब्धियों को पहचाना और हमें इस सम्मान से नवाज़ा।

यह अवॉर्ड हमारी पूरी टीम की मेहनत और सौर ऊर्जा को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।” INA Solar लगातार उच्च गुणवत्ता वाले सोलर पैनलों के निर्माण और हरित ऊर्जा के प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी का लक्ष्य न केवल राजस्थान बल्कि पूरे भारत को स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराना है।

Share This Article