जयपुर। राज्य सरकार के आदेश के बाद कार्मिक विभाग ने सोमवार को 222 आरएएस अधिकारियों की जंबो तबादला लिस्ट जारी कर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश में 46 एसडीएम, जिलों के 21 एडीएम बदल दिए गए हैं। वहीं 23 एपीओ चल रहे आरएएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है। दस यूनिवर्सिटीज के रजिस्ट्रार भी बदल दिए गए हैं। वाणिज्य कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर काम कर रहे मोहनदान रत्नू को सीएम का ओएसडी और अशोक कुमार योगी को वन राज्यमंत्री का विशिष्ट सहायक यानी एसए लगाया गया है।
खाद्य सुरक्षा निदेशालय में मिलावटखोरों पर छापेमारी करने के बाद विवादों में आए पंकज कुमार ओझा को यहां से हटाकर गौपालन निदेशालय में निदेशक बनाया गया है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान में हाईवे घूसकांड में साढ़े चार साल पहले फंसने के बाद एपीओ चल रहे पुष्कर मित्तल को पोस्टिंग देकर झालावाड़ के मनोहरथाना में एसडीएम लगाया गया है। 13 अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है। इन अधिकारियों को भी बड़ा जिम्मा दिया गया है।
दिनेश कुमार जांगिड़ को पशुपालन, असलम शेर खान को अल्पसंख्यक मामलात विभाग में जोइंट सेक्रेटी, नरेन्द्र कुमार बंसल को जयपुर ग्रेटर निगम में अतिरिक्त आयुक्त, आनंदीलाल वैष्णव को गृह विभाग में जोइंट सेक्रेटी, सुरेश कुमार नवल को भरतपुर बीडीए में सेके्रटी, अरविन्द सारस्वत को खान विभाग में जोइंट सेक्रेटी, सीमा कुमार को स्थानीय निकाय विभाग में अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है।