मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्तदान अभियान का निरीक्षण किया

Tina Chouhan

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सीतापुरा में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदान कर रहे युवाओं और स्वयंसेवकों से आत्मीय संवाद किया और उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान महादान है, हर व्यक्ति को जीवन में समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए, क्योंकि इससे अनेक जीवन बचाए जा सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने युवाओं की जागरूकता और सेवा भाव की सराहना करते हुए इसे समाजहित का अनुकरणीय कार्य बताया।

इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा, विधायक कैलाश वर्मा, उप महापौर ग्रेटर नगर निगम पुनीत कर्नावट सहित परिषद के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि इस ड्राइव का उद्देश्य रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कर ज़रूरतमंद मरीजों की सहायता करना है।

Share This Article