भीलवाड़ा (Bhilwara) श्री महेश बचत एवं साख समिति के तत्वावधान में आगामी 25 से 27 सितम्बर को होने वाले भव्य गरबा कार्यक्रम की तैयारियों के अंतर्गत समिति सदस्यों के लिए गरबा वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयोजक शांतिलाल डाड ने बताया कि इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य समिति पदाधिकारियों व सदस्यों को गरबा के प्रति जागरूक करना है।