जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि सेवा शिविरों में शामिल होने वाले लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाना चाहिए और राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना आवश्यक है। डॉ. सोनी ने चाकसू के टूमली का बास, कोथून और सांगानेर के लाखना शिविरों का औचक निरीक्षण किया, शिविरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लाभार्थियों से संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीएचईडी विभाग पानी की सप्लाई को सुचारू करे और लीकेज पाइपलाइनों को तुरंत ठीक करे, जेवीएनएल झूलते बिजली तारों को सही करे और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे। राजस्व विभाग को किसान फार्मर आईडी पोर्टल पर लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने और गिरदावरी कराने के लिए प्रेरित किया।
सहकारिता विभाग को बकाया ई-केवाईसी आवेदनों का निस्तारण करने, पंचायत समिति को अनुसूचित जाति व जनजाति के लाभार्थियों को कैटल शेड योजना का अधिक लाभ दिलाने और चिकित्सा एवं आयुर्वेद विभाग को शिविर में आए 30 वर्ष से अधिक आयु के आगंतुकों की स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए।