जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एसआईयू इकाई ने हाथोज के पटवारी नरेंद्र मीणा के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी एस.आई. यू चौकी को एक शिकायत मिली थी कि पटवारी और उसके दलाल द्वारा परिवादी की हाथोज में स्थित 10 बीघा भूमि का नामांतरण खोलने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत की जांच में पटवारी द्वारा 30 लाख रुपये की अंतिम मांग की पुष्टि हुई।
एसीबी जयपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक अनिल कयाल के निर्देशन में रविवार रात को ट्रैप कार्रवाई की गई, जिसमें विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इस कार्रवाई में 5 लाख रुपये असली और 25 लाख रुपये डमी नोट बरामद हुए। पटवारी नरेंद्र मीणा मौके पर नहीं था और फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।