जिला साहित्यकार परिषद द्वारा काव्य गोष्ठी स्थानीय सिन्धु नगर स्थित हेमू कालानी विद्यालय परिसर में आयोजित की गई। गोष्ठी में विभिन्न विषयों पर सप्तरंगी हृदय स्पर्शी सशक्त रचनाएं प्रस्तुत की गई, जिसमें हिन्दी भाषा और हिन्दी दिवस, श्रृंगार रस, हास्य रस तथा जीवन के विभिन्न पहलुओं पर रचनाएं शामिल थीं।


