रानीवाड़ा (Raniwada) राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा जालौर का जिला शैक्षिक सम्मेलन 26 से 27 सितंबर 2025 को सांचौर की धारा पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सांचौर में आयोजित किया जाएगा। रानीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार सौलेकी ने जानकारी दी कि रानीवाड़ा से चमनाराम देवासी, झालाराम परिहार, लखमाराम चौधरी, मनोहर लाल सोनगरा, लक्ष्मण कुमार राणा आदि उपस्थित रहेंगे।