जयपुर। थाना बजाज नगर क्षेत्र में हुई फायरिंग की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी भरत लाल उर्फ भरत सिंह मीणा (35) पुत्र राजूलाल मीणा निवासी टोडपुरा को गिरफ्तार किया है। 24 सितम्बर की रात करीब 11:30 बजे महावीर नगर स्थित मकान नंबर 366 के गार्ड रूम पर फायरिंग हुई थी। आरोपी ने गार्ड पर गोली चलाई, जो गार्ड रूम के शीशे को तोड़ते हुए अंदर चली गई। इसके बाद आरोपी ने गेट पर भी फायर किया और भाग गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2023 में वह मकान मालिक दिनेश दयाल गुप्ता के घर चौकीदार था। गुप्ता के बाहर जाने पर वह और उसकी पत्नी गहने व नगदी चोरी कर फरार हो गए थे, जिसमें उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। इसी घटना से उपजा रंजिश और आर्थिक नुकसान ही बदले की वजह बना। कुछ दिन पहले आरोपी ने गुप्ता को फोन कर गाली-गलौच, डीजल डालकर घर जलाने की धमकी और पैसों की मांग भी की थी। इस संबंध में थाना बजाज नगर में पहले से ही प्रकरण संख्या 371/2025 दर्ज है।
फायरिंग की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आईपीएस संजीन नैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी, एसीपी आदित्य पुनिया और थाना प्रभारी पूनम चौधरी के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और तकनीकी विश्लेषण किया गया। संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। करौली जिले में आरोपी के गांव में भी टीम भेजी गई। जिला स्पेशल टीम और थाना बजाज नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पीसी रिमांड पर लिया गया है। वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा और मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई।