जयपुर। पीएम नरेन्द्र मोदी के बांसवाड़ा दौरे पर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजस्थान के लिए कोई विशेष घोषणाएं न करने पर निराशा व्यक्त की है। डोटासरा ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों और लोगों की मौत पर मोदी का कोई विशेष पैकेज घोषित न करना निराशाजनक है। पीएम ने केवल पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों की आलोचना की है।
मोदी ने ना तो मानगढ़ के विकास या उसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की बात की, ना ही प्रदेश में पूर्व स्वीकृत बांसवाड़ा-रतलाम रेल परियोजना को बंद करने के कारण बताए, जबकि यह रेल परियोजना वांगड़ के विकास के लिए आवश्यक थी। यूजीसी नेट सहित देश में आयोजित होने वाली नीट परीक्षा और अन्य भाजपा शासित राज्यों जैसे गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा एवं उत्तरप्रदेश में बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक होने के मुद्दे पर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा।