नई दिल्ली। भाजपा ने बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा की है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को बिहार और भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वहीं बैजयंत पांडा को तमिलनाडु का चुनाव प्रभारी बनाया गया है, जबकि केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार का सह-प्रभारी नियुक्त किया है।
भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को पश्चिम बंगाल सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि मुरलीधर मोहोल को तमिलनाडु का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।


