जैसलमेर में 22 सितंबर से लागू जीएसटी 2.0 के प्रचार-प्रसार के तहत राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग ने रामदेवरा में पदयात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा का उद्देश्य जीएसटी कर सुधारों की जानकारी को आम जनता तक पहुँचाना था। इस पदयात्रा में स्थानीय विधायक प्रतापपुरी महाराज और पंचायत समिति साकड़ा के प्रधान भी शामिल हुए।


