जयपुर। सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल दर्ज की गई, जबकि सोने के भाव में भी मजबूती देखने को मिली। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, इस तेजी के पीछे का एक प्रमुख कारण केंद्र सरकार द्वारा प्लेन सिल्वर ज्वेलरी के आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाना है, जिसने घरेलू बाजार की धारणा को मजबूत किया है। चांदी ने 3,500 की बड़ी छलांग लगाते हुए 1,41,800 प्रति किलोग्राम का स्तर छू लिया। वहीं, शुद्ध सोना ₹200 बढ़कर ₹1,16,500 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
जेवराती सोने की कीमत में 100 की तेजी आई, जो 1,08,600 प्रति दस ग्राम रही। केंद्र ने प्लेन सिल्वर ज्वेलरी आयात पर लगाई रोक : घरेलू उद्योग को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने ज्वेलरी इंपोर्ट पॉलिसी में बदलाव किया है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने नोटिफिकेशन जारी कर प्लेन सिल्वर ज्वेलरी के आयात पर 31 मार्च 2026 तक प्रतिबंध लगा दिया है। बदलाव का कारण : अब तक इस श्रेणी का आयात ‘फ्री’ था, लेकिन अब इसे ‘रिस्ट्रिक्टेड’ कर दिया गया है।
इसका मतलब है कि अब इस तरह के सामान को भारत लाने के लिए सरकार से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। तत्काल प्रभाव से लागू: पॉलिसी में यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। टैक्स चोरी पर लगाम : यह फैसला उन गहनों पर लागू होगा जिन पर जड़ाऊ काम नहीं है। यह पाया गया था कि पिछले कुछ महीनों में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) का फायदा उठाकर टैक्स बचाने के लिए तैयार या डिज़ाइन वाली ज्वेलरी को ‘प्लेन’ कैटेगरी बताकर बड़े पैमाने पर आयात किया जा रहा था, जिससे घरेलू उद्योग को नुकसान हो रहा था।
जयपुर सर्राफा बाजार : भाव (प्रति 10 ग्राम) शुद्ध सोना 1,16,500 रुपए, जेवराती सोना 1,08,600, 18कैरेट 90,900 और 14कैरेट 72,200, चांदी 1,41,800 रुपए प्रति किलो।