भाजपा को पेपर चोर पार्टी कहकर राहुल ने किया हमला

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड में पेपर लीक की हालिया घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बार-बार पेपर लीक की घटनाएं युवाओं के सपनों को बर्बाद कर रही हैं और भाजपा सरकार अब पेपर चोर सरकार बन गई है। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा पहले वोट चोरी करके सत्ता में आई है, लेकिन अब यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

उन्होंने उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी के हाल में हुए पेपर लीक का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा युवाओं की मेहनत को बर्बाद कर रही है। उन्होंने भाजपा को पेपर चोर नाम देते हुए कहा, आज भाजपा का दूसरा नाम है- पेपर चोर। देशभर में बार-बार होने वाले पेपर लीक ने करोड़ों मेहनती युवाओं की जिंदगी और सपनों को नष्ट कर दिया है। उत्तराखंड का यूकेएसएसएससी पेपर लीक इसका ताजा उदाहरण है। लाखों युवाओं ने दिन-रात मेहनत की, लेकिन भाजपा ने चोरी करके उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी लगातार मांग कर रही है कि पेपर लीक रोकने के लिए एक मजबूत और पारदर्शी प्रणाली बनाई जाए, लेकिन मोदी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है- क्योंकि उन्हें युवाओं की बेरोजगारी की चिंता नहीं है, बल्कि अपनी सत्ता की चिंता है। उनका कहना था कि बेरोजगारी आज देश की सबसे बड़ी समस्या है और यह सीधे तौर पर वोट चोरी से जुड़ी है। पेपर चोरों को पता है- अगर युवाओं को रोजगार नहीं भी मिलेगा, तो भी वे चुनाव में वोट चोरी करके सत्ता में बने रहेंगे।

राहुल गांधी ने कहा, युवा सड़कों पर हैं और नारा दे रहे हैं – पेपर चोर, गद्दी छोड़। यह सिर्फ युवाओं की नौकरी की लड़ाई नहीं है, यह न्याय और लोकतंत्र की लड़ाई है। मैं हर छात्र और युवा के साथ इस न्याय की लड़ाई में मजबूती से खड़ा हूं। पेपर चोर गद्दी छोड़।

Share This Article