भगवान श्री देवनारायण की 18वीं पदयात्रा का आरंभ

Tina Chouhan

जयपुर। श्री देवनारायण भगवान पदयात्रा मित्र मंडल समिति द्वारा शुक्रवार को 18वीं विशाल पदयात्रा श्री देवनारायण मंदिर (देवधाम) भोपा की ढाणी, बेगस से प्रारंभ हुई। इस अवसर पर आस-पास के लोग दर्शन के लिए उमड़े और डीजे की धुन पर नाचते गाते रहे। सुबह से ही भगवान देवनारायण मंदिर में नीम के पत्तों और फूल-मालाओं से मनमोहक झांकी सजाई गई। मंदिर परिसर में शंकर भगवान के परिवार, भेरुजी महाराज और भोमिया जी महाराज की भी सुंदर झांकी फूल मालाओं से सजाई गई, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगीं।

इस दौरान आसपास के गांवों से भी लोग भगवान श्रीदेवनारायण के दर्शन के लिए आए और महिलाओं ने डीजे पर भगवान देवनारायण के गानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। श्री देवनारायण महा कथा के गायक भोपाजी बिरदी चन्द कुमावत ने यात्रा की शुरुआत में देवनारायण भगवान, शंकर भगवान के परिवार और भेरुजी-भोमिया जी महाराज की पूजा-अर्चना और आरती की। इसके बाद भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया।

भोपाजी बिरदी चन्द कुमावत ने बताया कि यह यात्रा देवनारायण भगवान की जन्मस्थली पर स्थित अंतरराष्ट्रीय मंदिर मालासेरी डूंगरी, भीलवाड़ा पहुंचेगी, जहां भगवान देवनारायण के झंडे चढ़ाने के बाद पूजा अर्चना की जाएगी। मालासेरी मंदिर पहुँचने पर मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल यात्रा का स्वागत करेंगे और पूजा अर्चना करवाएंगे।

Share This Article