जयपुर पुलिस ने साइबर शिल्ड अभियान में तीन अपराधियों को पकड़ा

Tina Chouhan

जयपुर। पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित साइबर शिल्ड अभियान के तहत जयपुर पश्चिम पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस थाना वैशाली नगर की टीम ने 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए हैं। पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल के सुपरविजन तथा एसीपी वैशाली नगर आलोक गौतम साइबर सैल प्रभारी हरिराम जाखड़ और उनकी टीम के प्रयासों से यह कार्रवाई संभव हुई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में एक आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने सोशल मीडिया पर खाता बेचने का लालच लिया।

वहां उसकी मुलाकात शाहरूख खान और आर्यन मीणा से हुई, जिन्होंने उसे और पार्टी के नाम पर फंसाया और बैंक खातों का सौदा करने लगे। मौके पर छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Share This Article