भीलवाड़ा में संस्कार जैन युथ सेवा संस्थान द्वारा रामस्नेही वाटिका में आयोजित तीन दिवसीय गरबा महोत्सव में समाज के लोगों और सभी गरबा प्रेमियों ने अपने रंगीन अंदाज में गरबा किया और मां की स्तुति की। संस्था के अध्यक्ष सुनील दक और मंत्री देवेंद्र डूंगरवाल ने बताया कि इस अवसर पर पारंपरिक गानों पर गरबा खेला गया और डांडिया की खनक भी सुनाई दी।