जैसलमेर में शासन प्रशासन के ढुलमुल रवैये से नाराज ओरण प्रेमियों ने भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी के नाम एक ज्ञापन लिखा। इसके बाद वे नंगे पैर सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचे और प्रभु की दर पर भेंट अर्पित की। ओरण प्रेमियों ने लाल पैन से ज्ञापन लिखकर ओरण गोचर के संरक्षण की मांग की।


