भीलवाड़ा (Bhilwara) श्री बाबा धाम पर नवरात्रा महोत्सव में सामूहिक पूजा बाबा धाम परिवार ने एक साथ की, इस महापूजा में हवन पूजन, दुर्गा पाठ, अभिषेक, दुर्गा पूजा अर्चना की गई। इस दौरान बाबा धाम मंदिर प्रांगण में पूरे परिवार ने हवन, पूजन में भाग लिया। इस दौरान पूरा बाबा धाम श्रद्धालुओं से खचा-खच भरा रहा।