धर्मनगर जेल से छह कैदियों का फरार होना

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

धर्मनगर (त्रिपुरा)। उत्तरी त्रिपुरा के धर्मनगर के कालिकापुर स्थित उप-कारागार से छह कैदी ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरियों पर हमला कर फरार हो गए। जिला पुलिस कैदियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। यह घटना बुधवार सुबह की है। जेल अधीक्षक एवं प्रभारी उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) देबयानी चौधरी ने बताया कि आज सुबह जब कैदियों को नियमित कार्य के लिए बाहर ले जाया जा रहा था, तो उन्होंने प्रहरी गेदू मियां पर संयुक्त रूप से हमला कर दिया।

जब ड्यूटी पर तैनात और जेल कर्मचारी उनका विरोध करने के लिए आगे बढ़े, तो एक आजीवन कारावास की सजा पाए अपराधी सहित छह कुख्यात अपराधियों ने उन पर भी हमला कर दिया और मुख्य द्वार से भाग निकले। घायल प्रहरी गेदू मियां को धर्मनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है। फरार हुए कैदियों में डकैत नाजिम उद्दीन, रहीम अली, सुनील देबबर्मा (आजीवन कारावास की सजा), नारायण दत्ता, रोजान अली और अब्दुल फत्ताह शामिल हैं। इनमें से एक असम का और दूसरा बांग्लादेश का नागरिक है।

Share This Article