जयपुर। एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन लगातार तय समय पर नहीं हो पा रहा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह फ्लाइट तय समय सुबह 9:30 बजे रवाना नहीं हो सकी और करीब 3 घंटे देरी से दोपहर 12:25 बजे दुबई के लिए उड़ान भरी। इस दौरान यात्री एयरपोर्ट पर ही इंतजार करते रहे और असुविधा झेलनी पड़ी। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से यह फ्लाइट 7 से 8 घंटे की देरी से संचालित हो रही है।
लगातार लेट होने के कारण दुबई जाने वाले यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स और आगे की यात्रा योजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं। एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे यात्रियों ने नाराजगी जताई और एयरलाइन से समय पर संचालन की मांग की। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि देरी की जानकारी एयरलाइन की ओर से दी जा रही है।


