जयपुर। लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक का रविवार को 67 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी पार्थिव देह उनके झोटवाड़ा स्थित आवास पर लाई गई। विद्याधरनगर स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। टाक के निधन पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने शोक जताया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत, गोविन्द सिंह डोटासरा, सचिन पायलट सहित विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, खानू खां बुधवाली, एमडी चौपदार सहित कई नेताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर दुख जताया।