जयपुर। जयपुर आरटीओ प्रथम ने शहर में चल रहे 9,500 से अधिक ई-रिक्शा स्वामियों को नोटिस जारी किए हैं। ये ई-रिक्शा बिना फिटनेस के सड़कों पर चल रहे हैं, जिनमें से अधिकांश ईपी सीरीज के पुराने वाहन हैं। आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह के अनुसार, इन वाहनों के स्वामियों को 15 दिन का समय दिया गया है। इस अवधि में यदि फिटनेस नहीं कराई जाती है, तो सभी ई-रिक्शाओं के पंजीकरण निलंबित कर दिए जाएंगे। विभाग के अनुसार, अधिकांश ई-रिक्शा नौ साल से अधिक पुराने हैं और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुके हैं, जिनकी फिटनेस कराना अब संभव नहीं है।
पहले चरण में ऐसे सभी ई-रिक्शाओं को चलन से बाहर किया जाएगा ताकि शहर में सुरक्षित और नियमों के अनुरूप सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।