जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई पर हमले की निंदा की है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने घटना को निंदनीय बताया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि यह निदंनीय हमला देश में बढ़ते नफरत के माहौल का द्योतक भी है। जब सिटिंग जज इस तरह के हमले के शिकार हो सकते हैं, तो देश के कमजोर वर्गों, दलितों के साथ क्या हो रहा होगा।
कांग्रेस ये बात लगातार कह रही है कि संविधान और संवैधानिक संस्थाएं देश में योजनाबद्ध तरीके से कमजोर की जा रही हैं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि गवई पर हमले का प्रयास अत्यंत निंदनीय और लोकतंत्र की आत्मा पर सीधा प्रहार है। यह हमला न्यायपालिका की गरिमा और अंबेडकर की रचित संविधान पर हमला है। यह जूता किसी व्यक्ति पर नहीं, बल्कि संविधान की आत्मा और न्याय के उस प्रतीक पर फेंका गया है, जो दलितों, वंचितों, शोषितों, पीड़ितों और आमजन को न्याय का विश्वास देता है।