जयपुर। लालगढ़-फलोदी रेलखंड के गजनेर-कोलायत स्टेशनों के मध्य मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार बीकानेर मंडल के लालगढ़-फलोदी रेलखंड के गजनेर-कोलायत स्टेशनों के मध्य मालगाड़ी के अवपथन के कारण जयपुर- जैसलमेर रेलसेवा 7 अक्टूबर को बीकानेर-जैसलमेर के मध्य और जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा 8 अक्टूबर को जैसलमेर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।


