जयपुर में नशे के खिलाफ अभियान में तस्कर गिरफ्तार

Tina Chouhan

जयपुर। शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के अंतर्गत जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व और पुलिस थाना आदर्श नगर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान में आदर्श नगर क्षेत्र से नीरज सांसी नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो अवैध रूप से स्मैक की तस्करी व बिक्री में लिप्त था। गिरफ्तार आरोपी नीरज सांसी उम्र 24 वर्ष, निवासी सर्वे नं. 312, कटपुतली नगर कच्ची बस्ती, थाना ज्योति नगर, जयपुर दक्षिण है।

पुलिस ने उसके कब्जे से 16 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक तथा तस्करी में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले 6 माह से स्मैक बेचने का कार्य कर रहा है। उसे स्मैक ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के नीचे एक युवक द्वारा 3500 प्रति ग्राम की दर से दी जाती थी, जिसे वह छोटे-छोटे टोकनों में बनाकर 300 से 350 प्रति टोकन बेचता था। आरोपी मुख्यतः आदर्श नगर और कटपुतली नगर क्षेत्रों में नशा करने वालों को यह स्मैक बेचता था।

Share This Article