जयपुर में ऑनलाइन गेमिंग में ठगी करने वाले नौ लोगों की गिरफ्तारी

Tina Chouhan

जयपुर। जयपुर दक्षिण के पत्रकार कॉलोनी और श्याम नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 10 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 56 एटीएम कार्ड, 32 मोबाइल और सिमकार्ड, 11 बैंक पासबुक, पांच पेन कार्ड, लैपटॉप, फर्जी कंपनी की सील मोहर, दो हिसाब-किताब के रजिस्टर और आठ चेक बुक बरामद की हैं। गैंग के बैंक खातों में राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु आदि राज्यों में साइबर पोर्टल पर करीब 30 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं।

एक साल में लगभग 10 करोड़ की ठगी का खुलासा हुआ है। डीसीपी साउथ राजर्षि राज ने बताया कि पहली कार्रवाई में पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस ने रामस्वरूप उपाध्याय (30) और कार्तिक जोशी उर्फ बिट्टू (21) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑनलाइन सट्टा साइट पर गेम लगवाकर अज्ञात लोगों से बैंक खाते किराए पर लेकर उनके नाम से मोबाइल सिम खरीदते हैं, जिनसे फ्रॉड की रकम को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त उपकरण और सामग्री बरामद कर ली गई है।

दूसरी कार्रवाई श्याम नगर थाना क्षेत्र में की गई, जिसमें शेख मोलाली (30), रायपुरी कुमारी (26), कुडडुमला पवन कुमार रैडडी (26), एसएम घोष लाजम (37), करण सिंह (19), अमन कुमार (32) और संदीप उर्फ सीनू नारनोलिया (21) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे शेयर मार्केट के नाम पर ठगी करते हैं। गैंग का मुख्य सरगना एसएम घोष है, जो आंध्र प्रदेश से डील करता है। आरोपियों ने करीब दो करोड़ रुपए की ऑनलाइन ठगी करना कबूल किया है।

Share This Article