केंद्र प्रायोजित योजनाओं का SNA SPARSH मॉडल पर कार्यान्वयन

Tina Chouhan

जयपुर। वित्त विभाग ने आदेश जारी कर 1 नवम्बर 2025 से सभी केंद्र प्रायोजित योजनाएं (CSS) SNA SPARSH मॉडल के माध्यम से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश भारत सरकार के वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के परिपत्र के अनुसार जारी किया गया है। वित्त मंत्रालय ने पहले ही 37 अतिरिक्त योजनाओं को इस मॉडल पर ऑन-बोर्ड करने की अधिसूचना जारी की थी। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि 1 जुलाई 2025 से पहले जिन योजनाओं को SNA SPARSH मॉडल पर स्थानांतरित किया जा चुका है, उन्हें भी इस प्रणाली में सम्मिलित किया जाएगा।

विभाग ने कहा है कि अब सभी राज्य स्तरीय एजेंसियों को SNA में RBI के माध्यम से नए Single Nodal Agency (SNA) खाते खोलने होंगे। साथ ही केंद्र-राज्य अंशदान अनुपात में समानता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। नए मॉडल के तहत सभी व्यय और योजना की निगरानी PFMS प्लेटफॉर्म पर होगी, जिससे पारदर्शिता और निधियों के बेहतर उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। 1 अप्रैल 2026 से बंद या बंद होने वाली योजनाओं को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। राज्य सरकार ने सभी विभागों को आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article