जयपुर में बसों की जांच के लिए आरटीओ का विशेष अभियान

Tina Chouhan

जयपुर। जैसलमेर हादसे के बाद जयपुर आरटीओ प्रथम की ओर से मंगलवार देर रात से ही बसों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया। आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। डीटीओ आदर्श राघव के नेतृत्व में पांच टीमों ने पूरी रात बसों की जांच की। अब तक लगभग डेढ़ सौ से अधिक बसों की जांच की जा चुकी है। जांच के दौरान कई बसें ओवरलोड पाई गईं, जिनमें क्षमता से अधिक सवारियां और लगेज भरा हुआ था।

वहीं, बिना परमिट, फिटनेस और टैक्स के संचालित बसों पर भी सख्त कार्रवाई की गई है। अब तक 30 से अधिक बसों के चालान बनाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए कई बस संचालक अतिरिक्त सवारियां और सामान लेकर चल रहे हैं। ऐसे वाहनों पर रोक लगाने के लिए यह विशेष अभियान दिवाली तक लगातार जारी रहेगा。

Share This Article