जयपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में रेल मंत्री ने आत्मनिर्भरता का संदेश दिया

Tina Chouhan

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देने के उद्देश्य से गुरुवार को जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। सोडाला स्थित प्रतिष्ठा बैंक्वेट में हुए इस आयोजन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि जयपुर सांसद मंजू शर्मा और भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल विशिष्ट अतिथि रहे। सम्मेलन में क्षेत्र के पद्म पुरस्कार विजेता, पूर्व सैनिक, शहीदों के परिजन, लोकतंत्र सेनानी, खिलाड़ी, शिक्षाविद, व्यापारी और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भरता की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने बताया कि दस वर्ष पहले जहां 99 प्रतिशत मोबाइल विदेशों से आयात होते थे, आज मेक इन इंडिया के तहत देश में ही बन रहे हैं। मोदी सरकार से पहले 2004 से 2014 तक भारत अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान पर था, जबकि आज यह विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने घोषणा की कि जयपुर में जल्द ही एक डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है।

अब अगली बार जब आपसे मिलूँगा तो पहले इस पर विषय में क्या क्या हुआ इस पर अपडेट दूँगा। भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने का आह्वान किया, जबकि सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि रेल मंत्रालय की उपलब्धियां विकसित भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि इस सम्मेलन के जरिए वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि जब समाज, सरकार और उद्योग जगत एकजुट होकर काम करेंगे हैं तो आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।

जो अब होता हुआ दिखाई दे रहा है।

Share This Article