वांगचुक को जेल में मिला कंप्यूटर, पत्नी ने तीसरी बार की मुलाकात

Tina Chouhan

जोधपुर। पर्यावरण एक्टिविस्ट वांगचुक की पत्नी गीतांजलि ने सामाजिक मीडिया मंच एक्स पर संदेश साझा करते हुए जानकारी दी कि गुरुवार को जोधपुर में वांगचुक से मिली। उन्हें बच्चों की ज्ञानकोश दी। वे सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं और आशावाद का यह संदेश साझा करते हैं कि उम्मीद कभी न खोएं। उन्हें जेल में कंप्यूटर भी दिया गया है। गीतांजलि ने पहली बार 7 अक्टूबर को अपने वकील रीतम खरे के साथ वांगचुक से केंद्रीय कारागार जोधपुर में मुलाकात की थी। इसके बाद 11 अक्टूबर को उन्होंने दूसरी बार पति से भेंट की थी।

ज्ञात रहे कि सोनम वांगचुक 26 सितंबर से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत नजरबंद हैं।

Share This Article