पाली (Pali) अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य भंवरलाल जांगिड़ का जन्म 16 अगस्त 1955 को राजस्थान के नागौर जिला अन्तर्गत डेगाना तहसील के एक छोटे से गांव ओरियाना में सिलग शासन शिरोमणिराधा किशन जी जांगिड़ के घर माता नोरतीदेवी की कोख से हुआ। आप प्राथमिक शिक्षा पांचवीं तक अपने गांव में प्राप्त की।