जयपुर। खोराबीसल थाना क्षेत्र में एक युवक के ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने के मामले में उसके पिता ने एक युवती पर झूठे दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव परिजनों को सौंपकर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ सुरेन्द्र सिंह के अनुसार बैनाड़ रोड स्थित बालाजी विहार के निवासी गोपाल ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। आत्महत्या करने वाला नवेश कुमावत (19) सीतापुरा में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वह 15 अक्टूबर की सुबह लगभग 8 बजे नौकरी पर जाने के लिए निकला।
जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उससे संपर्क किया। पुलिस के अनुसार 15 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े सात बजे वह कंपनी से निकला। सीतावाली फाटक के बीच रेलवे ट्रैक पर रात करीब 9 बजे पहुंचा और किसी से फोन पर बात की। फोन पर बात करते समय आई ट्रेन के आगे उसने छलांग लगा दी। पुलिस ने बताया कि नवेश के पिता गोपाल के अनुसार, एक दंपति पिछले दो साल से उसे परेशान कर रहा था।
इंस्टाग्राम पर हुई जान-पहचान के बाद, दंपति उसे झूठे दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे। दिसंबर 2024 में सवाईमाधोपुर-मुहाना थाने में उसके खिलाफ दंपति ने झूठा केस भी दर्ज कराया।


