दैनिक नवज्योति कार्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

Tina Chouhan

कोटा। रंगोली, भारतीय लोक परंपरा की एक प्राचीन कला है, जो आज भी घरों, मंदिरों और सामाजिक आयोजनों में प्रमुखता से स्थान रखती है। दीपावली के पावन अवसर पर दैनिक नवज्योति कार्यालय में रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में राजकीय कन्या कला महाविद्यालय एवं राजकीय विधि महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने दीपावली थीम पर रंगोली बनाते हुए पारंपरिक लोक कला और आधुनिक शैलियों का संगम प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में राजकीय विधि महाविद्यालय की छात्रा हिमांशी अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में कुल पांच छात्राएं विजेता रही। प्रतियोगिता का परिणामप्रतियोगिता में राजकीय विधि महाविद्यालय की एलएलबी तृतीय वर्ष की छात्रा हिमांगी अग्रवाल को प्रथम पुरस्कार, राजकीय कन्या कला महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा भूमिका वैष्णव को द्वितीय पुरस्कार और एमए की छात्रा द्रोपती लोधा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है। वहीं, सांत्वना पुरस्कार राजकीय कन्या कला महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्राएं जाह्नवी शर्मा एवं अंजू देवी ने प्राप्त किया।

Share This Article