रानी उपखण्ड में दीपावली की तैयारियों पर SDM शिवा जोशी की बैठक

Kheem Singh Bhati

PALI SIROHI ONLINE नगराज वैष्णव रानी उपखण्ड में दीपावली तैयारियों को लेकर SDM शिवा जोशी की समीक्षा बैठक रानी। आगामी दीपावली महोत्सव को शांति, सौहार्द एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से उपखण्ड अधिकारी शिवा जोशी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक उपखण्ड कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में कानून-व्यवस्था, आतिशबाजी नियंत्रण, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति तथा आमजन की सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक के दौरान SDM ने सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि दीपावली पर्व के अवसर पर बाजारों, सार्वजनिक स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। पुलिस विभाग को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने तथा सुरक्षा इंतज़ाम मजबूत रखने के निर्देश दिए गए। आतिशबाजी नियंत्रण के संबंध में निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय सीमा में ही पटाखों का उपयोग हो तथा अवैध एवं हानिकारक पटाखों पर सख्त कार्यवाही की जाए। नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतों को बाजार क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाने तथा सौंदर्यीकरण कार्य करने को कहा गया।

विद्युत विभाग को निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा फायर ब्रिगेड एवं स्वास्थ्य विभाग को आपात स्थिति के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की तैयारियों की जानकारी दी तथा आवश्यक समन्वय से कार्य करने का आश्वासन दिया। अंत में SDM शिवा जोशी ने कहा कि दीपावली का पर्व जनभागीदारी से ही सफल एवं शांतिपूर्ण बन सकता है, इसलिए सभी विभाग मिलकर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr