मथुरा-पलवल रेलखंड पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने से यातायात प्रभावित

Tina Chouhan

जयपुर। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल पर मथुरा-पलवल रेलखंड के वृन्दावन रोड-अझई के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतरने (अवपथन) के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ। मथुरा-जयपुर रेलसेवा और जयपुर-मथुरा रेलसेवा रद्द रहेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार मालगाड़ी के अवपथन के कारण इन्दौर-नई दिल्ली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी-नई दिल्ली होकर, हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी-नई दिल्ली होकर, श्रीगंगानगर-नान्देड रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर, नई दिल्ली-डॉ.

अंबेडकर नगर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर, हरिद्वार-मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर, हज़रत निज़ामुद्दीन–अम्बिकापुर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर, नई दिल्ली-इन्दौर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा, बान्द्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-चन्देरिया-अजमेर-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी-दिल्ली होकर, बान्द्रा टर्मिनस–अमृतसर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-चन्देरिया-अजमेर-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी-दिल्ली होकर, मडगाँव-चंडीगढ़ रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-चन्देरिया-अजमेर-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी-दिल्ली होकर, अमृतसर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-नई दिल्ली-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर, हज़रत निज़ामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेन्ट्रल रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-जयपुर-सवाई माधोपुर होकर संचालित होगी।

Share This Article