पत्नी से विवाद के बाद पति ने आत्महत्या की

Tina Chouhan

बीकानेर। बीकानेर जिले के पूगल थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या करके आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चक 2-एडी में सुबह मालाराम मेघवाल (40) की तड़के करीब चार बजे अपनी पत्नी दरियादेवी (33) से किसी बात पर कहासुनी हो गयी, जिसने झगड़े का रूप ले लिया। उस समय दोनों चुपचाप सो गये। बच्चे जब सो गये तो मालाराम ने रस्सी से दरियादेवी का गला घोंट दिया और दूसरे कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवा दिये। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Share This Article