दिल्ली में आईईडी हमले की योजना नाकाम, दो संदिग्ध गिरफ्तार

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

भोपाल। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने भोपाल के करोंद से आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट्स ऑफ इराक एंड सीरिया) से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी अदनान को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ दिल्ली के सादिक नगर से भी एक संदिग्ध आतंकवादी को पकड़ लिया गया। दोनों आरोपियों पर दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में आईईडी ब्लास्ट करने की साजिश का आरोप है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अदनान को फिदायीन हमले की ट्रेनिंग दी जा रही थी और उसका निशाना दिल्ली था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के पास से संदिग्ध सामान बरामद हुआ है।

ये लोग ऐसे स्थानों की तलाश में थे, जहां भूमि खरीदकर अपनी गतिविधियों का केंद्र बना सकें, साथ ही हथियार बनाने के लिए धन भी इकट्ठा कर रहे थे। वही संदिग्ध आतंकी आरोपी के पड़ोसियों ने बताया कि अदनान का व्यवहार सामान्य था। पड़ोसी ज्योति अमकरे ने कहा अदनान अच्छा बच्चा है, पढ़ाई में अच्छा और हमेशा शांत रहता है। उनका परिवार भी सामान्य है।

पुलिस ने बताया कि सितंबर में भी स्पेशल सेल ने देश में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जिसमें झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। मास्टरमाइंड अशर दानिश था, जिसने खुद को गजवा लीडर और सीईओ बताया था। जांच में सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया के एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म का उपयोग कर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का प्रयास कर रहे थे। उनके ग्रुप का नाम प्रोजेक्ट मुस्तफा था और हर सदस्य का अलग-अलग काम था, जैसे लक्ष्य तय करना और हथियार तैयार करना।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल दोनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है और इस नेटवर्क के अन्य सहयोगियों की पहचान करने में लगी है।

Share This Article