जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली में विकसित भारत के शिल्पकार, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्नेहिल आशीर्वाद तथा प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री का सानिध्य सदैव जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व में आपणो_अग्रणी_राजस्थान के विजन को साकार करते हुए हमारी सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।


