आज भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शानदार तेजी देखने को मिली है। 28 अक्टूबर, मंगलवार को सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के चलते कारोबार 84,900 के स्तर पर दिखाई दिया है, जबकि निफ्टी में 30 अंकों की तेजी के चलते कारोबार 26,000 के स्तर पर नजर आया है। आज के दिन सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 20 में जबरदस्त तेजी दिखाई दी है, जबकि 10 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते हुए नजर आए हैं। आज मीडिया, मेटल, फार्मा और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी नजर आई है।
आज सेंसेक्स ने अपने कारोबार की शुरुआत 84,625.71 के स्तर पर की थी। वहीं सेंसेक्स कुछ ही समय में तेजी लेकर 84,986 के स्तर तक पहुंच गया। आज सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर 84,472 दिखाई दिया है। निफ्टी ने आज अपना कामकाज 25,939.95 के स्तर पर शुरू किया था। कुछ ही देर में निफ्टी 26,041.70 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि तेजी के बाद निफ्टी फिर से गिरावट में आया और सबसे निचला स्तर 25,886 बना दिया। ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार नजर आया। आज ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार नजर आया है।
चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 0.21% की बढ़त के चलते कारोबार 4,005 के स्तर पर दिखाई दिया है। वहीं, कोरिया के कॉस्पी में आज 1.013% की गिरावट के चलते कारोबार 3,996 के स्तर पर नजर आया है। जापान के निक्केई में भी कारोबार 0.18% की गिरावट में देखा गया है, जिसके चलते कारोबार 50,419 के स्तर पर नजर आया है। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में आज 0.031% की गिरावट के चलते कारोबार 26,425 के स्तर पर दिखाई दिया है। इससे पहले अमेरिका के डाउ जोंस में शानदार तेजी देखने को मिली थी।
अमेरिका का डाउ जोंस 0.71% की बढ़त लेकर 45,544 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 1.86% की तेजी के साथ बंद हुआ था। बीते दिन रही थी शानदार तेजी। वहीं, बीते दिन हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। दरअसल, सेंसेक्स में बीते दिन 567 अंकों की तेजी के चलते कारोबार 84,779 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने भी 171 अंकों की तेजी ली थी, जिसके चलते कारोबार 25,966 के स्तर पर बंद हुआ था।
बता दें कि सोमवार को कारोबार के अंत तक निफ्टी के टॉप गेनर में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ और एयरटेल के शेयर शामिल रहे थे, जबकि टॉप लूजर में कोटक महिंद्रा बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और बजाज फाइनेंस शामिल रहे थे। बीते दिन बीएसई मिडकैप में 335 अंकों की उछाल के चलते कारोबार 46,930 पर, जबकि बीएसई स्मॉल कैप में 272 अंकों की तेजी के चलते कारोबार 53,842 के स्तर पर बंद हुआ था।


