जोधपुर में बस और एसयूवी की टक्कर, व्यापारी की मौत

Tina Chouhan

जोधपुर। ओसियां क्षेत्र में चाडी गांव के निकट सोमवार सुबह चाडी गांव से जोधपुर की तरफ आ रही एक एसयूवी को सामने से आई निजी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई। इधर हादसे के बाद बस भी पलटी खा गई और उसमें सवार 31 लोग घायल हो गए। जिनमें 12 लोगों को दोपहर में जोधपुर रैफर किया गया है। कार में सवार सभी छह लोगों को जोधपुर भेजा गया है। मृतक भीनमाल का व्यापारी बताया जाता है।

उसके साथ में पत्नी और बेटे भी थे। कार में सवार मृतक बुरी तरफ फंस गया था, जिसे बाद में बमुश्किल बाहर निकाला गया। थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि चाड़ी की तरफ आ रही एक ग्रामीण रूट की निजी बस और एसयूवी 700 में टक्कर हुई। प्रथम दृष्टया पता चला, कि बस चालक ने गलत दिशा में जाकर कार को टक्कर मारी है। हादसे में कार में सवार भीनमाल जालोर निवासी भंवरजी पुत्र प्रताप माली की मौत हो गई।

कार चालक दिलीप कुमार पुत्र सांवलाराम, अरविंद पुत्र भंवरजी, विजय पुत्र भंवरजी, 41 साल की उषा पत्नी महेंद्र माली, संतोष पत्नी महेंद्र माली एवं महेंद्र पुत्र भंवरजी बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद बस पलटी खा गई और उसमें सवार 31 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए ओसियां और जोधपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। छह लोगों को जोधपुर रैफर किया है।

Share This Article