वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक तीव्र चक्रवर्ती तूफान ‘मोंथा’ आंध्रप्रदेश तट के पास बना हुआ है। एक अवदाब आज भी मध्य अरब सागर की खाड़ी में तथा आज एक परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान व आसपास क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। उदयपुर, कोटा संभाग व आसपास के जिलों में आज भी कहीं-कहीं भारी बारिश व अजमेर, जयपुर और भरतपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।
3 नवंबर को एक्टिव होगा नया वेदर सिस्टम जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, 28 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश की प्रबल संभावना है। भारी बारिश की गतिविधियों में 29 अक्टूबर से कमी होने, हालांकि दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी भागों में आगामी 4-5 दिन हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्र, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 3 नवंबर को पुनः सक्रिय होने से पश्चिमी व पूर्वी भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। आज मंगलवार को इन जिलों में बारिश का अलर्ट भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बारां कोटा, झालावाड़ अलवर भरतपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, अजमेर, करोली, सवाईमाधोपुर राजसमंद, बूंदी टोंक, पाली, डूंगरपुर, सिरोही, जिलों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन / तेज हवा (अपेक्षित हवा की गति 20-40 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
सोमवार को कहां कैसा रहा मौसम का मिजाज पूर्वी राजस्थान के बूंदी व भीलवाड़ा जिलों में अतिभारी तथा अनेकों स्थानों स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में कही कही हल्की बारिश दर्ज़ की गई। सर्वाधिक बारिश नैनवां, बूंदी में 130 m दर्ज की गई है।


