आमिर खान और उर्मिला की रंगीला फिर से होगी रिलीज

vikram singh Bhati

आमिर खान को बॉलीवुड में सबसे सोच-समझकर फिल्में चुनने वाले कलाकारों में गिना जाता है। उन्होंने अपने करियर में ऐसे किरदार निभाए हैं जो दर्शकों की यादों में हमेशा के लिए बस गए हैं। 1995 में आई रंगीला में उनका किरदार ‘मुन्ना’ आम लोगों के दिलों में खास जगह बना गया। उस समय जब बड़े सितारे ग्लैमर और ऐक्शन में खोए थे, आमिर ने अपने किरदार को यादगार बनाया।

अब रंगीला अपनी 30वीं सालगिरह पर फिर से बड़े पर्दे पर लौट रही है, जो उन दर्शकों के लिए पुरानी यादों को फिर से जीने जैसा होगा, जिन्होंने उस समय आमिर को देखा था और नए दर्शकों के लिए भी, जिन्होंने सुना है कि रंगीला ने आमिर खान के करियर को नई ऊंचाई पर पहुंचाया। फिल्म में उर्मिला मांतोंडकर ने मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया था। उन्होंने ‘मिली’ के किरदार से भारतीय सिनेमा में ग्लैमर और मासूमियत को पेश किया। उनकी अदाएं और आत्मविश्वास ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया।

30 साल बाद रंगीला एक बार फिर थिएटरों में दस्तक देने जा रही है। 28 नवंबर 2025 को अल्ट्रा मीडिया के बैनर तले इसका रीस्टोर्ड 4K HD वर्जन रिलीज किया जाएगा। अल्ट्रा मीडिया के सीईओ सुशील कुमार अग्रवाल के अनुसार, “रंगीला केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि बॉलीवुड के सुनहरे युग की याद है। इस री-रिलीज़ के जरिए हम उस दौर की भावना को फिर से जीना चाहते हैं।” अल्ट्रा रिवाइंड सीरीज के तहत इसे नया रूप दिया गया है, ताकि पुरानी यादों और नई तकनीक को एक साथ दर्शकों तक पहुंचाया जा सके। 4K रीस्टोर्ड वर्जन में ए. आर.

रहमान के संगीत पर उर्मिला की थिरकन आज भी उतनी ही ताजा लगती है, जितनी तीन दशक पहले थी। खासकर “तन्हा तन्हा”, “रंगीला रे” और “केहना ही क्या” जैसे गानों में उनका अंदाज आज भी बेमिसाल है। अब एक बार फिर यह फिल्म थिएटरों में लौटने वाली है, जिससे फैंस में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने रंगीला के जरिए हिंदी फिल्मों में एक जान डाली थी। उनके निर्देशन में मुंबई शहर एक किरदार बन गया था। फिल्म के संगीतकार ए. आर.

रहमान का गाना अब आप 4K रीस्टोर्ड वर्जन में थिएटर में सुन पाएंगे।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal