सरसों के तेल से भरे टैंकर के पलटने पर मची लूट

Tina Chouhan

सैपऊ। सोमवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123 पर एक 40 हजार लीटर तेल से भरा टैंकर पलट गया, जिससे तेल लूटने की होड़ मच गई। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुरैना से अलवर जा रहा टैंकर, लगभग 9 बजे ठाकुरदास के नगला के निकट एक मैक्स गाड़ी को बचाने के प्रयास में संतुलन खो बैठा और खेतों में पलट गया। टैंकर के पलटने से तेल फैलने लगा। जैसे ही ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली, वे बरसात के बावजूद रात में ही खाली बर्तन लेकर तेल लूटने निकल पड़े।

सुबह होते ही आस-पड़ोस के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। वहां, सड़क किनारे गड्ढों में भरा तेल ड्रम, डिब्बे और खाली बर्तनों में भरा गया। इसके बाद, पास के पानी में तैरते तेल को कपड़ों में लेकर बर्तनों में निचोड़ने की होड़ लग गई। यह लूट का सिलसिला रात से सुबह तक चला, जिससे राजमार्ग पर यातायात भी बाधित रहा। सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और टैंकर को सीधा कर एक ओर रखवाया। हादसे के दौरान चालक और खलासी सुरक्षित हैं, जिन्हें मामूली चोटें आईं हैं।

Share This Article