उद्धव ठाकरे पर शिंदे का तीखा हमला, एनाकोंडा विवाद गरमाया

vikram singh Bhati

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर कड़ा प्रहार किया। उद्धव द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ‘एनाकोंडा’ कहने के एक दिन बाद, शिंदे ने कहा कि मुंबई की तिजोरी को अपने कब्जे में लिए हुए उद्धव खुद एनाकोंडा हैं, जिनका पेट कभी नहीं भरता। शिंदे ने आरोप लगाया कि उद्धव ने मुंबई की तिजोरी, भूखंड, मरीजों की खिचड़ी, डेड बॉडी बैग, डामर और मीठी नदी का कचरा तक निगल लिया। उन्होंने कहा, “एनाकोंडा की विशेषता है कि उसका पेट कभी नहीं भरता।

ये लोग मुंबई को सोने का अंडा देने वाली मुर्गी समझते हैं।” शिंदे ने यह भी कहा कि महायुति सरकार ने 2.5 साल में क्रांक्रीट सड़कें, मेट्रो और सौंदर्यीकरण जैसे कार्य किए, जिन्हें उद्धव ने रोक दिया था। जनता जानती है कि विकास कौन कर रहा है। शिंदे ने केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि अमित शाह ने मछुआरों को दो नौकाएं दीं और प्रधानमंत्री मोदी भी मुंबई आ रहे हैं। उन्होंने विपक्ष की सरकार को ‘स्थगित’ और अपनी सरकार को ‘प्रगति’ सरकार बताया।

मुंबई वासियों को समझदार बताते हुए शिंदे ने कहा कि जनता जानती है कि विकास कौन कर रहा है और लूट कौन। एनाकोंडा विवाद सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। शिंदे ने विश्वास जताया कि महायुति सभी चुनाव जीतेगी, जबकि विपक्ष अपनी हार की तैयारी कर रहा है।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal