भीलवाडा में श्रीराम मंडल सेवा संस्थान ने गोपाष्टमी के पावन अवसर पर आनन्द कृष्ण गौशाला सुरास में भूमि पूजन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम लाल महाराज के सानिध्य में अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता और स्नेहलता मोहता द्वारा पंडित राम चरण शर्मा की देखरेख में विधि विधान से संपन्न हुआ। कार्यक्रम प्रभारी रामोतार शर्मा ने जानकारी दी कि संस्थान द्वारा…


