जयपुर। ‘सहकार से समृद्धि’ की अवधारणा को साकार करने में राजस्थान देश में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार ने विभिन्न पहलों के प्रभावी क्रियान्वयन पर राज्य की सराहना की है। सहकारिता मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव पंकज बंसल की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समीक्षा बैठक में संयुक्त सचिव सिद्धार्थ जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। राजस्थान की ओर से रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां विश्व मोहन शर्मा और विभागीय अधिकारी नेहरू सहकार भवन से जुड़े।
अतिरिक्त सचिव बंसल ने कहा कि राजस्थान ने एम-पैक्स गठन में निर्धारित लक्ष्यों से अधिक उपलब्धि हासिल की है और देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पैक्स कम्प्यूटराइजेशन और बहुराज्यीय सहकारी समितियों की सदस्यता के क्षेत्र में भी राज्य ने उत्कृष्ट कार्य किया है। रजिस्ट्रार शर्मा ने बताया कि राज्य में पैक्सविहीन ग्राम पंचायतों में नए एम-पैक्स गठन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अन्न भंडारण योजना के तहत 171 गोदाम स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 70 का निर्माण पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि दिसंबर तक सभी पैक्स का कम्प्यूटराइजेशन पूरा कर लिया जाएगा।
राजस्थान किसानों को ऋण वितरण और सहकारी समितियों की सदस्यता के मामलों में देश में शीर्ष पर है।


